15 जिलों में पूर्ण लाकडाउन कर दिया गया, जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ के इस वायरल विडियो की सच्चाई
प्रयागराज। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में पूरी तरीके से लॉकडाउन करने की घोषणा कर रहे हैं, यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ऊपर तेजी से शेयर किया जा रहा है। कवरेज इंडिया ने जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला यह वीडियो पिछले वर्ष का है।
बता दें कि 2020 में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश योगी सरकार में एक साथ 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की थी यह वीडियो भी उसी वक्त का है। सोशल मीडिया पर पड़ताल करने पर कवरेज इंडिया की टीम ने इस वीडियो को पूरी तरीके से फर्जी पाया।
इस दौरान यह भी जानकारी प्राप्त हुई कुछ अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर इस पुराने वीडियो को 2021 का वीडियो बता कर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है। कवरेज इंडिया एक जिम्मेदार न्यूज़ चैनल होने के नाते अपने दर्शकों से यह अपील करता है किस प्रकार का कोई भी विवादास्पद वीडियो कहीं भी शेयर ना करें। कोरोना संक्रमण देश में भले ही एक बार बढ़ा रहा हो लेकिन उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी समस्या नहीं है। यदि इस प्रकार की कोई खबर आती है तो वह सबसे पहले कवरेज इंडिया आप तक पहुंचाने की कोशिश करेगा।
सूचना मिली है कि इस प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉक डाउन की घोषणा करने का पुराना वीडियो इस्तेमाल किया जा रहा है। जांच की जा रही है ऐसे अराजक तत्वों को को चिन्हित करके जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
भानु चंद्र गोस्वामी -जिलाधिकारी प्रयागराज
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601