Sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार को हो सकता है भारतीय टीम का चयन

 भारतीय क्रिकेट टीम आइपीएल 2022 के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसका आयोजन 9 जून से किया जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता टीम का चयन रविवार को कर सकते हैं। इस बार कई बड़े नाम इंजरी की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए भी रविवार को ही भारतीय टीम का चयन किया जा सकता है। 

दीपक चाहर व जडेजा जैसे बड़े नाम इंजरी के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं

भारतीय सेलेक्टर्स जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के नाम की घोषणा करेंगे तब कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों में दीपक चाहर हैं जो इंजरी से रिकवर कर रहे हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा को रिब इंजरी है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को मसल्स इंजरी है तो वहीं टी नटराजन हैमस्ट्रिंग इंजरी से ग्रसित हैं। इन सबके अलावा वाशिंगटन सुंदर और हर्षल पटेल भी इंजर्ड हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 7 बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सात सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इनमें से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को संभावित ब्रेक दिया जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, रिषभ पंत को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया जा सकता है। ये सभी सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में होंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में इनके खेलने की संभावना नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Event Services