Government

सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने की नार्को टेस्ट करवाने की मांग

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक से भरी कार और मनसुख हिरेन मौत के मामले में एनआईए ने बीते शनिवार को सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन सभी के बीच बीजेपी ने सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करवाने की भी मांग की है। जी दरअसल हाल ही में बीजेपी नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र भेजा है। खबरों के अनुसार उन्होंने पत्र में सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की मांग की है। आप सभी जानते ही होंगे महाराष्ट्र के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी ने मनसुख हिरेन मामले में लगातार सचिन वाजे के गिरफ्तारी की मांग की गई थी। लेकिन गिरफ्तारी की मांग नहीं मानी गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is BVGH.jpg

अब बीजेपी ने दावा किया है कि, ‘सचिन वाजे जांच में रुकावट ला सकते हैं। इसलिए सचिन वाजे की नार्को टेस्ट करवा कर जल्द से जल्द यह मामला साफ किया जाए।’ जी दरअसल राम कदम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है, ‘आपको किस बात का डर है। अगर छिपाने को कुछ नहीं है तो सचिन वाजे की नार्को टेस्ट होनी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’ इसी के साथ ही राम कदम ने लिखा है, ‘सरकार को डर है कि अगर सचिन वाजे का मामला सबके सामने आ गया तो सरकार के कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के नाम सामने आएंगे। इसी डर से तमाम सबूतों के बावजूद सरकार पत्रकार परिषद लेकर सचिन वाजे का समर्थन कर रही है।’

आगे उन्होंने लिखा है- ‘सरकार को डर है कि मामले की जांच हुई तो उनकी सरकार पर आंच जरूर आएगी। इसलिए पोस्टमार्टम से पहले ही सरकार ने मनसुख हिरेन मामले को आत्महत्या घोषित कर दिया।’ इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है, ‘हम मांग करते हैं कि इस केस से जुड़े सभी आरोपियों की नार्को टेस्ट होनी चाहिए ताकि केस के पीछे पर छुपे सभी चेहरे दुनिया के सामने आ सके।’

Related Articles

Back to top button
Event Services