PunjabTour & Travel

श्री सालासर धाम के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्‍था, विधायक जगदीप बोले- ‘समाज के लिए उपयोगी है योजना’

श्री मुक्तसर साहिब। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरुवार को तीर्थयात्रियों को लेकर एक बस श्री मुक्तसर साहिब से श्री सालासर धाम के लिए रवाना हुई। इस बस को हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस में 40 तीर्थयात्री धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना समाज के लिए उपयोगी होगी साबित

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों के लाभ के लिए योजनाएं बना उन्हें लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना हमारे समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी,क्योंकि धार्मिक लोग सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई सेवा

विधायक ने कहा कि कई कारणों से कुछ लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा नहीं कर पाते, लेकिन पंजाब सरकार की इस पहल से ऐसे लोग श्रद्धापूर्वक अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को एक यात्रा किट भी दी गई। इस दौरान श्री मुक्तसर साहिब के एसडीएम कंवरजीत सिंह मान और नायब तहसीलदार हरिंदर सिंह बेदी भी मौजूद थे। तीर्थयात्रियों ने उन्हें यात्रा पर ले जाने के लिए पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Event Services