Uttar Pradesh

राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक आज

इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मौजूद रहेंगे

अयोधया – राम मंदिर निर्माण शुरू करने को लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक आज

इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मौजूद रहेंगे

बैठक में निर्माण शुरू करने की तारीख पर मुहर लगने की संभावना है, उम्मीद जताई जा रही है कि निर्माण कार्य अगस्त के प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शुरू हो सकता है

बैठक में शामिल होने के लिए 15 में से 12 सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं वहीं कोरोना के चलते 3 सदस्य इसमे VC के माध्यम से जुड़ेंगे, इनमे प्रयागराज के जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, कर्नाटक के माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ व मंदिर का केस लड़ने वाले सीनियर वकील के परासरन हैं

निर्माण कार्य की शुरुवात में पहले कई माननीयों को बुलाने का प्रोग्राम था लेकिन कोरोना महामारी के चलते हैं माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, कुछ और चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जा सकता है

पीएम मोदी को बुलाने के लिए माना जा रहा है कि सावन की पूर्णिमा यानी कि 5 अगस्त या उससे दो-तीन दिन पहले की तिथियां शुभ हैं और इन्हीं शुभ मुहूर्तों पर विचार के लिए आचार्यों की टीम भी बनाई गई है । ट्रस्ट इन्ही मुहूर्त का उल्लेख करते हुए पीएम से गर्भ गृह में भूमि पूजन के लिए आग्रह करेगा ।

1989 में भूमि पूजन कामेश्वर चौपाल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं, कामेश्वर चौपाल जी ने उस वक्त सिंहद्वार पर भूमि पूजन किया था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी गर्भ गृह में भूमि पूजन करेंगे

Related Articles

Back to top button
Event Services