Uttarakhand

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारण की समीक्षा रिपोर्ट पर खड़े किए ये सवाल, बोले- वह किसी भी गुटबाजी में नहीं

Uttarakhand Congress पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारण की समीक्षा रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं। यह रिपोर्ट पार्टी के पर्यवेक्षक व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने तैयार कर हाईकमान को सौंपी थी। इसमें पार्टी की हार के लिए गुटबाजी को दोषी ठहराया गया है। प्रीतम ने कहा वह किसी गुटबाजी में नहीं रहे हैं। यह साबित होता है तो वह विधायकी से इस्तीफा देने को तैयार हैं।

प्रीतम के करीबी गिरीश पुनेड़ा ने छोड़ी कांग्रेस

प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से उनके करीबी पार्टी नेता व समर्थक मायूस हुए हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक समस्या से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बीते दिनों पार्टी में उनकी ओर से बनाए गए डिजिटल सदस्यों से माफी मांगी। पार्टी छोडऩे से पहले पुनेड़ा ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button
Event Services