दिल्ली से बिहार के इन शहरों के लिए चलेगी सात समर स्पेशल ट्रेनें, जानें- टाइम टेबल
कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली में 1 हफ्ते के लिए लगे लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया है। वहीं, पूरे महाराष्ट्र में भी 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा के बाद दिल्ली और मुंबई से भारी संख्या में प्रवासी कामगारों का अपने घर लौटना शुरू हो चुका है। राज्य सरकारों ने हालांकि अपील की है कि वे जहां हैं वहीं रहें, उनका पूरा खयाल रखा जाएगा, लेकिन उन्हें लंबे लॉकडाउन का खौफ सता रहा है। उन्हें इस बात का डर है कि अभी नहीं निकले तो फिर पैदल ही उन्हें अपने घर तक जाना पड़ेगा जैसा पिछले बार के लॉकडाउन में हुआ था।
रेलवे ने मुंबई और दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है। रेलवे समय-समय पर ट्वीट कर नई ट्रेनों के टाइम टेबल की जानकारी मुहैया करा रही है।
उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि 27 से 30 अप्रैल तक दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, जयनगर दरभंगा और कटिहार के लिए सात स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 27 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04474 रात 11 बजे दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली से 27 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर भागलपुर के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04478 दिल्ली जंक्शन से 28 अप्रैल की रात 11 बजे सहरसा जंक्शन के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 1 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से 29 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जयनगर के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04482 दिल्ली जंक्शन से 29 अप्रैल की रात 11 बजे सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली 30 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर दरभंगा के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 11 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली जंक्शन 30 अप्रैल की रात 11 कटिहार के लिए रवाना होगी। जो दुसरे दिन सुबह 4 बजे पहुंचेगी।
उधर, पश्चिम रेलवे ने भी दानापुर के लिए बांद्रा टर्मिनस से 27 अप्रैल को ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 27 अप्रैल को BDTS से रात 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और बोरीवली, सूरत, वापी, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, कासगंज, फर्रुकाबाद, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, आरा, बिहटा स्टेशनों पर रुकते हुए 29 अप्रैल को दानापुर पहुंचेगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601