Sports

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कही ये बात…

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तारीफ की है। कार्तिक ने राजकोट टी20 में उस वक्त 27 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली थी जब टीम 81 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। राहुल द्रविड ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि राजकोट की पारी इस बात का प्रमाण है कि भारतीय टीम में उनका सेलेक्शन क्यों किया गया?

द्रविड़ ने रविवार को कहा, “उन्हें एक बहुत ही खास स्किल्स लिए चुना गया था।” “उन्हें पिछले दो-तीन वर्षों में असाधारण प्रदर्शन करने के लिए चुना गया था और उन्होंने अपने सेलेक्शन के राजकोट में सही साबित किया। उनकी यह पारी तब आई जब सीरीज में बराबरी के लिए हमें इसकी जरुरत थी।

कार्तिक ने कराई थी टीम इंडिया की वापसी

राजकोट टी20 में दिनेश कार्तिक ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई थी। एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 81 रन पर 4 विकेट था। पहले उन्होंने धीमी शुरुआत की और फिर 15 से 18 ओवर के बीच में 44 रन बनाए और हार्दिक के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 169 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में ड्वेन प्रीटोरिय की गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन सबसे खास बात यह है कि टीम को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम को 10 टी20 मैच खेलने हैं और दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी से शुरुआत कर दी है।

उन्होंने टीम में खिलाडियों के मौकों के बारे में कहा कि “मैं सबसे से कह रहा था कि आपको दरवाजा पीटना शुरू करना होगा, यह दरवाजा खटखटाने के बारे में नहीं है। इस तरह की एक पारी का निश्चित रूप से मतलब है कि वह टीम में आने के लिए बहुत जोर से दस्तक दे रहा है।”

Related Articles

Back to top button
Event Services