Sports

ऑरेंज कैप की रेस में डु प्लेसी ने लगाई लंबी छलांग, ओपनर जॉस बटलर अब भी टॉप पर बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 96 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी की बदौलत डु प्लेसी ने अब आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange cap) की रेस में लंबी छलांग लगा दी है। डु प्लेसी के 7 मैचों से 250 रन हो गए हैं और वह इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर (Jos Buttler) 6 मैचों में 375 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास बरकरार है। बटलर ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया था। 

बल्लेबाजमैच रनसर्वश्रेष्ठ स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट 10050
जोस बटलर637510375.00156.9022
केएल राहुल7265103*44.17144.1711
फाफ डु प्लेसी72509635.71132.1702
श्रेयस अय्यर72368539.33148.4202
हार्दिक पांड्या522787*76.00136.5202

बैंगलोर के खिलाफ 30 रनों की पारी खेलने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल एक स्थान की सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल के 7 मैचों से 265 रन हो गए हैं। उनके अलावा कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 7 मैचों में 236 रनों के साथ दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी पांच मैचों में 228 रनों के साथ एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर लुढ़क गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे छह मैचों में 226 रनों के साथ छठे और पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टन छह मैचों में 224 रनों के साथ सातवें पायदान पर है। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर छह मैचों में 223 रनों के साथ आठवें और लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 7 मैचों में 215 रनों के साथ नौवें नंबर पर है। आरसीबी के दिनेश कार्तिक सात मैचों में 210 रनों के साथ टॉप-10 में हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services