Uttarakhand

आज से 12 से 14 साल के आयुवर्ग के बच्चों को लगेगा टीका,उत्तराखंड में 3.92 लाख के बच्चों टीकाकरण की तैयारियां पूरी

उत्तराखंड में बुधवार से 12 से 14 साल आयुवर्ग के किशोरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। राज्य में इस आयुवर्ग के 3.92 लाख किशोरों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इन किशोरों को कोर्विवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। 28 दिनों के अंतराल में वैक्सीन की दो खुराक लगाई जाएंगी। 

कुछ दिन बाद मिलेगी आनलाइन स्लाट बुकिंग की सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। कुछ दिन बाद कोविन पोर्टल पर आनलाइन स्लाट बुकिंग की भी सुविधा मिलने लगेगी। 

वैक्सीन बड़ा हथियार

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन बड़ा हथियार साबित हुई है। तीसरी लहर में कोरोना के अत्याधिक प्रसार के बावजूद वैक्सीन ने काफी बचाव किया। तीन जनवरी से पहली बार 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ था। तब से 15-18 वर्ष के किशोरों को टीके लगाए जा रहे हैं। इस कारण स्कूल खोलने में भी आसानी हुई। अब 12-14 वर्ष के किशोरों को टीका लगने से अभिभावकों को इन्हें स्कूल भेजने में कोई हिचक नहीं रहेगी। 

चार लाख एक हजार 400 खुराक

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि इसके लिए राज्य को कार्बेवैक्स वैक्सीन की चार लाख एक हजार 400 खुराक मिली हैं। इस वैक्सीन को जिलों को वितरित भी कर दिया गया है। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण में 2007 में जन्म लेने वाले 14 प्लस बच्चों को भी टीका लगाया गया। पर इस बार उन्हीं को टीका लगेगा, जिन्होंने 12 साल पूरे कर लिए हैं। 

कोविन पोर्टल पर इनका पैच बनने में अभी कुछ वक्त लगेगा। ऐसे में जिलों को स्कूलों में शिविर आयोजित कर टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। अगले कुछ दिन में आनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिलने लगेगी। 

कहां कितने लाभार्थी

जिला-लाभार्थी 

अल्मोड़ा-19022

बागेश्वर-8734

चमोली-13356

चंपावत-9684 

देहरादून-72421 

हरिद्वार-79650 

नैनीताल-38527 

पौड़ी गढ़वाल-21856 

पिथौरागढ़-16307 

रुद्रप्रयाग-8325 

टिहरी गढ़वाल-20432 

ऊधमसिंह नगर-70974

उत्तरकाशी-11913

Related Articles

Back to top button
Event Services