CORPORATE

नोकिया की मदद से एयरटेल पेश किया क्लाउड-आधारित VoLTE नेटवर्क

नोकिया ने सोमवार को कहा कि उसके सॉफ्टवेयर उत्पाद भारत में भारती एयरटेल की वॉयस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) नेटवर्क को सक्षम बना रहे हैं।  एयरटेल अपनी ‘क्लाउडिफिकेशन रणनीति’ के तहत नोकिया के क्लाउडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर को लागू करेगी।

नोकिया ने एक बयान में बताया कि यह नेटवर्क 11 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सुचारू रूप से सेवाएं मुहैया करा सकता है और ये भारत में सबसे बड़ा और दुनिया में नोकिया द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा क्लाउड आधारित वोओएलटीई नेटवर्क है।

बयान में कहा गया है कि एयरटेल ने नोकिया के साफ्टवेयर के आधार पर भारत का सबसे बड़ा खुला क्लाउड आधारित वीओएलटीई नेटवर्क तैयार किया है, जिससे एयरटेल अपने ग्राहकों को अधिक तेज और अधिक भरोसेमंद, तथा किफायती कॉल सेवाएं मुहैया करा सकता है। बयान के मुताबिक यह समाधान भारत के सभी 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा और पारंपरिक 2जी या 3जी सर्किट की तुलना में बहुत कम बिजली और जगह लेता है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button