Tour & Travel

वन्यजीव देखने का शौक तो जरूर करें इस पार्क की यात्रा

महाराष्ट्र की मुंबई महानगरी के उत्‍तरी भाग में स्थित है लगभग 104 वर्ग किलोमीटर पर फैला संजय गाँधी नेशनल पार्क है. यह विश्‍व का एकमात्र महानगरीय सीमाओं के भीतर स्थित वन्‍य जीव रिज़र्व पार्क भी है. बोरीवाली राष्‍ट्रीय उद्यान से भी जाने गए इस पार्क के 2 मुख्य जलाशय भी बने हुए हैं, जिनके आस-पास घड़ियाल और पाइथन सांपों का वास है. 

हम बता दें कि साथ ही इस पार्क के जंगलों में शेर, बाघ, फ्लाइंग फॉक्‍स (चमगादड़), ब्‍लैक नेप्‍ड हेयर (खरगोश), माउस डीयर और वानर प्रजाति के बोनेट मेकाक, रिसस मेकाक व हनुमान लंगूर एवं भाँति भाँति के पक्षी जैसे मिश्र का गिद्ध, नाइटजार्स आदि देखने को भी मिलते हैं.

मुंबई में स्थित संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान एक अहम वन्यजीव अभ्यारण पर्यटन स्थल  है। संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान में समय का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस लेख (Travel Guide) के माध्यम से यहाँ के इतिहास, कैसे पहुँचें, रोचक तथ्य आदि की जानकारी पर्यटकों की संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान यात्रा को पूरा कर देगी.

Related Articles

Back to top button