Uttar Pradesh

बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्‍थान, गुजरात और एमपी सरकार पर बोला हमला,कहा-जो ह‍िंसक घटनाएं हुई उनके खि‍लाफ प्रदेश सरकार ने की बदले की कार्रवाई

 उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार, मध्‍य प्रदेश की भाजपा सरकार और गुजरात सरकार पर हमला बोला। मायावती ने कहा क‍ि हाल ही में वहां जाे ह‍िंसक घटनाएं हुई उनके खि‍लाफ प्रदेश सरकार ने बदले की कार्रवाई की है। यह सही कदम नहीं है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश सरकार पर न‍िशाना साधा। मायावती ने कहा क‍ि, ‘पहले राजस्थान फिर उसके बाद खासकर मध्यप्रदेश व गुजरात आदि राज्यों में जिस प्रकार से शान्ति एवं सौहार्द बिगाड़ने वाली हिंसक घटनाएं हुई हैं और जिसके बाद सरकार द्वारा प्रथमदृष्टया बदले की कार्रवाई की गई है वह सही कदम नहीं। क्या इसी प्रकार के उदाहरणों से ’नया भारत’ बनेगा?’

jagran

बसपा सुप्रीमों ने कहा क‍ि, ‘यूपी में भी कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण आदि के नाम पर जिस प्रकार से सरकार व पुलिस न्यायपालिका को नज़रअन्दाज़ करके काम कर रही हैं वह द्वेषपूर्ण ही नहीं बल्कि कानून के राज का मज़ाक है। कानून के राज के लिए मनमानी नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।’

सात अप्रैल को महंगाई पर बोला था हमला

बसपा प्रमुख मायावती ने इससे पहले सात अप्रैल को बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केन्‍द्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। मायावती ने कहा था क‍ि, ‘देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है, यह अति-चिन्ताजनक है। केन्द्र सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले।

Related Articles

Back to top button