नवोदय विद्यालय नॉन-टीचिंग भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द,जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
देश भर के नवोदय विद्यालयों में 1900 से अधिक गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एनवीएस एडमिट कार्ड 2022 जल्दी ही जारी किए जाएंगे। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा अगले माह के दूसरे सप्ताह में 9 मार्च से 11 मार्च 2022 तक प्रस्तावित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में सम्मिलित होने के लिए इस भर्ती हेतु आवेदन किए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से एनवीएस सीबीटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन डाउलोड किए गए नवोदय विद्यालय सीबीटी एडमिट कार्ड 2022 के साथ अपनी एक फोटो आइडी परीक्षा के समय साथ ले जानी होगी।
एनवीएस सीबीटी 2022 के लिए निर्देश
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सीबीटी में पूछे गये प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में पूछे जाएंगे। सीबीटी में निगेटिव मार्किग का प्रावधान किया गया है। हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के ¼ अंक काटे जाएंगे। सीबीटी के लिए कॉल लेटर डाउनलोड किए उपलब्ध कराए जाने की सूचना ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। हालांकि, समिति ने उम्मीदवारों से एनवीएस एडमिट कार्ड 2022 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर भी समय-समय पर विजिट करते रहने की अपील की है।
पहले चरण यानि एनवीएस सीबीटी 2022 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण इंटरव्यू / स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (पदों के अनुसार अलग-अलग) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
नवोदय विद्यालय समिति ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, मेसे इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर, लैब अटेंडेंट, आदि के कुल 1925 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 12 जनवरी 2022 को जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601