National

देश में कोरोना की दूसरी लहर हुई कमजोर, बीते 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित मरीज

नई दिल्ली: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,10,64,908 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 560 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 4,13,091 हो गई है।

देश में 43,916 नए डिस्चार्ज के बाद इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,02,27,792 हो गई है। हालांकि देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,24,025 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,12,557 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,12,557 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 16 जुलाई तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,20,21,954 है, जिसमें कल 19,98,715 नमूनों की जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button