National

देश में 12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं

देश में 12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल भारत में 15-17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन चालू है। देश में कोरोना की तीसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार 89 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अब तक 15-17 साल के 45 फीसद बच्चे पहली डोज के साथ वैक्सीनेटेड

देश में अब तक 15-17 साल के 3.31 करोड़ बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसका मतलब, केवल 13 दिन में ही 45 फीसद बच्चे पहली डोज के साथ वैक्सीनेटेड हैं। 15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ था। इन्हें कोवैक्सिन लगाई जा रही है।

देश में अब तक 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी

देश में अब तक 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 39 लाख से ज्यादा नए लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं देश के 76 फीसद लोग दूसरी खुराक के साथ वैक्सीनेटेड हैं।

Related Articles

Back to top button