Tour & Travel

जानिए कहा है भारत का मिनी लंदन आप भी जरूर करें यहाँ की यात्रा

आमतौर पर जब छुट्टियों  कि बात कि जाती है तो हम सभी का मन अच्छी- अच्छी जगह पर घूमने के लिए करने लगता है, और उस समय सबसे बड़ा प्रश्न  यही आता है कि अब घूमने आखिर जाए कहां? वैसे तो भारत में कई पर्यटन स्थल मशहूर हैं, जहां आप छुट्टियां बिताने के लिए गए भी होंगे। लेकिन यहां हम आपको भारत का मिनी लंदन के बारें में जानकारी देने जा रहे है  जिससे आपका जरूर मन करेगा इस जगह पर घूमने के लिए। भारत के इस मिनी लंदन को मैक्लुस्कीगंज कहते हैं।

मैक्लुस्कीगंज यूं तो एक छोटा कस्बा है, जो झारखंड की राजधानी रांची से उत्तर-पश्चिम में 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कस्बे को बसाने का सारा श्रेय एंग्लोइंडियन समुदाय के व्यवसायी अर्नेस्ट टिमोथी मैकलुस्की को जाता है। घने जंगल और आदिवासीयों के बीच 1933 में इसे बसाया गया था।

यहां पर आने से हम प्राकृति का पूरा मज़ा लेते है। यहां पक्की सड़कों के साथ ज़रूरत की तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। अगर आपको हाॅलीडे का मज़ा लेना है तो एक बार यहां जरूर जा कर देखें।

Related Articles

Back to top button
Event Services