Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने बताई आपबीती, कहा- महिला ने पहले ऑर्डर लिया और फिर…
कर्नाटक के बेंगलुरू में फूड डिलीवरी ऐप Zomato से ऑनलाइन खाना मंगाने वाली महिला के साथ मारपीट मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। मारपीट के आरोपी डिलीवरी ब्वॉय ने दावा किया है कि महिला ने खुद अपनी अंगूठी नाक पर मारकर स्वयं को घायल किया।
गौरतलब है कि बुधवार को बेंगलुरू में रहने वाली महिला हितेश चंद्राणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में महिला ने आरोप लगाया कि खाना पहुंचाने में देरी की शिकायत करने पर जोमैटो Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने उनके साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें.. 18 साल छोटे युवक से थे महिला के अवैध संबंध, प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी जाने पर….
जैसे ही मैं उनके घर पहुंचा…’
खबर के मुताबिक, इस मामले में बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है और आरोपी का नाम कामराज है। कामराज ने अपनी सफाई में बताया, ‘खाना पहुंचाने के लिए मैं जैसे ही उनके घर पहुंचा, मैंने उनसे बताया कि मुझे एक और ऑर्डर डिलीवर करना था इसलिए मैं ट्रैफिक में फंस गया था। खाना पहुंचाने में हुई देरी के लिए मैंने उनसे माफी भी मांगी।’
उन्होंने मुझसे बहुत भद्दे तरीके से बात की’
कामराज ने आगे बताया, ‘लेकिन, उन्होंने काफी भद्दे तरीके से बात की…उन्होंने कहा कि तुमने खाना बहुत देर से डिलीवर किया है और मैं अब कोई बहाना नहीं सुनना चाहती। वो इस बात को लेकर बहस करने लगीं। इसके बाद उन्होंने वो ऑर्डर तो ले लिया, लेकिन पैसे देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि खाना समय से डिलीवर नहीं हुआ, इसलिए वो पैसे नहीं देंगी।’
मैडम पैस नहीं देतीं तो मुझे अपनी जेब से देने पड़ते’
अपनी सफाई में कामराज ने आगे कहा, ‘ऑर्डर 198 रुपए का था और अगर वो मैडम पैस नहीं देतीं तो मुझे अपनी जेब से देने पड़ते, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वो ऑर्डर का भुगतान कर दें। मैंने उनसे कहा कि मैं आपका गुलाम नहीं हूं और इसलिए उन्हें मेरे साथ सम्मान से बात करनी चाहिए। इतना सुनते ही वो मेरे ऊपर चिल्लाने लगीं और कहने लगीं कि तुम क्या कर लोगे।’
‘उन्होंने मुझे अपशब्द कहे, अपनी सैंडल फेंककर मारी’ कामराज ने बताया, ‘मैं जिस समय ऑर्डर लेकर उनके घर पहुंचा तो महिला Zomato कस्टमर केयर से बात कर रहीं थी और उन्होंने अपना ऑर्डर कैंसल कर दिया था। जैसे ही ऑर्डर कैंसल हुआ, कंपनी ने मुझसे कहा कि वो खाना लेकर वापस आ जाओ। लेकिन, जब मैंने मैडम से कहा कि मुझे वो खाना वापस कर दीजिए, तो उन्होंने मना कर दिया। मेरे बार-बार कहने पर मुझे वो ऑर्डर तो वापस मिल गया लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहना शुरू कर दिया और अपनी सैंडल मेरे ऊपर फेंक कर मारी।
ये भी पढ़ें..’चलती कार में महिला के साथ 12 लोगों ने किया बलात्कार, गैंगरेप का अश्लील वीडियो वायरल…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601