National

महिला कॉन्स्टेबल ने मास्क के लिए टोका तो, युवक ने किया बुरा हाल, नाक भी टूटी…

अपराधियों के हौसले में दिन -ब-दिन बढ़ते ही जा रहे है। वहीं निर्भया स्क्वॉड में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने पार्क में बैठे युवक को जैसे ही मास्क लगाने के लिए टोका, उसने पलटकर लेडी कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया। इससे महिला कांस्टेबल की नाक टूट गई। युवक वहां से भाग निकला।

ये भी पढ़ें..‘रेंचो’ बन शख्स, डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात कर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी

युवक ने कांस्टेबल पर किया हमला…

जहाँ इस बात का पता चला है कि गलता गेट के पास दिल्ली रोड पर ग्रीन वैली पार्क का ये केस है। यहां निर्भया स्क्वॉयड में तैनात लेडी कांस्टेबल सोनू ने देखा कि पार्क में कुछ युवक शोर-शराबा करने लगे थे और स्थानीय लोगों ने सोनू से शिकायत की। सोनू ने युवक को मास्क लगाने के लिए बोला था। इसपर युवक ने जेब से लोहे का एक क्लिप निकाला और उससे सोनू की नाक पर जड़ दिया।

नाक पर लगी गहरी चोट

मिली जानकारी के अनुसार हमले में सोनू की नाक पर गहरी चोट आई। अपराधी वहां से फरार गया। शोर-शराबा होने पर कुछ लोगों ने आरोपी का पीछा किया और दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। आरोपी लोकेश कुमार को गलतागेट थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कास्टेबल के साथ मारपीट करने और सरकार काम में बाधा उत्पन्न करने का केस लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..गजबः 11 दिन में ही प्रेग्नेंट महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, डॉक्टर्स भी हुए हैरान!

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button