Social

हाथापाई के दौरान युवक की मां को दिया धक्का , महिला कोमा में पहुंची

सरोजनीनगर एडीओ पंचायत ने बरपाया कहर,रूपए के लेनदेन में एडीओ पंचायत, उनकी पत्नी और बेटे ने पडोसी युवक व उसके परिजनो से की मारपीट,हाथापाई के दौरान युवक की मां को दिया धक्का , महिला कोमा में पहुंची,महिला चार दिन से अवध हास्पिटल से लेकर बलरामपुर में चल रहा इलाज,दो दिन बाद होश में आई कोमा में गयीमहिला,पीड़ित से तहरीर लेने के बाद , फिर कार्रवाई से मुकर गयी पुलिस,तीन दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार , नहीं लिखी गयी रिपोर्ट,मारपीट व युवक के अपहरण का वीडियो आया सामने,फिर भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बजाय, नौकरशाही के पक्षपात में जुटी |

Related Articles

Back to top button