सरोजनी नगर पर ओपीडी पंजीकरण हेतु योनो /BHIM APP का शुभारम्भ
आज दिनांक-01 फरवरी 2021 को डा0 संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर पर ओपीडी पंजीकरण हेतु योनो (YONO)/BHIM APP के माध्यम से आन लाइन भुगतान की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उक्त प्रक्रिया का संचालन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वंय अपने पेटीएम के माध्यम से रू0 1/- का भुगतान करके ओपीडी स्लिप प्राप्त की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि इस आन लाइन भुगतान से ओ0पी0डी0 के पर्चे से प्राप्त होने वाली राशि सीधे रोगी कल्याण समिति के खाते में हस्तांतरित होगी। उक्त प्रक्रिया से कैशलेस भुगतान को बढावा मिलेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा अधीक्षक व उनकी टीम सरोजनी नगर के इस अथक प्रयासो की प्रशंसा की गई। साथ ही कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों व आशा को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डा0 सईद अहमद क्षेत्रीय ए0सी0एम0ओ0, डा0 के0 डी0 मिश्रा डिप्टी सी0एम0ओ0, डा0 अंशुमान श्रीवास्तव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर, डा0 नीरज गुप्ता, डा0 वसीम अहमद,राज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्वराज मोहन यादव, प्रशान्त कुमार, विवेक सिंह, नमित शुक्ला व अन्य समस्त मेडिकल स्टाॅफ मौजूद रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601