GovernmentUttar Pradesh

आज वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के मौके पर कारिंदे ट्रस्ट ने जानी जनता और एक्सपर्ट्स की राय

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश के लोगों के क्या सुझाव हैं

भारत की बढ़ती आबादी न सिर्फ सरकार के लिए बल्कि आम जनता के लिए बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश के लोगों के क्या सुझाव हैं, आज वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के मौके पर कारिंदे ट्रस्ट ने जानी जनता और एक्सपर्ट्स की राय।

कोरोना महामारी का माहौल देख लीजिये, Covid-19 से बचने के लिये सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है लेकिन भारत की आबादी को देखते हुए तमाम कोशिशें कम ही पड़ रही हैं।

इस विषय पर लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कारिन्दे को बताया की,”बढ़ती आबादी का कारण है अशिक्षा” , “आबादी रोकने के लिये सरकर को सबसे पहले लड़कियों के लिए शादी की वैध उम्र बढ़ानी चाहिए है।” इसके अलावा बेरोज़गारी भी एक बड़ी वजह है दरअसल छोटे गाँव में लोग बेरोजगार है और उनके पास मनोरंजन के साधनों की भी कमी है जिसके कारण लोग घर पर बैठकर एक ही काम करने मे यकीन रखते है।

कारिन्दे ट्रस्ट ने आज वर्ल्ड पौपुलेशन डे पर लोगो से पूछा की उनके हिसाब से बढ़ती आबादी को रोकने के क्या उपाय हैं?

देखिए वीडियो में, रुपा पांडे (सतरूपा) समाज सेवीका व कवित्रि, दिव्यांश मिश्रा और साधना जग्गी जनसंख्या की बढ़ती विपदाओं व कण्ट्रोल पर अपनी राय देते हुए:

भारत वासियों के हिसाब से एक जागरुक व्यक्ति ही समझ सकता है की बढ़ती आबादी आने वाले समाज मे कितना भयावह रूप ले सकती है। लोगों का कहना है की “अगर लोग बच्चे पैदा करने के बजाय अनाथ बच्चों को गोद लें तो बढ़ती आबादी रोकी जा सकेगी और एक अनाथ को माँ-बाप का साया मिल जायेगा। कुछ लोग कहते है कि आबादी को रोकने का ज़रिया है की सरकर बेरोजगारी दूर करे और जागरुकता अभियान चलाये।”

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के मौके पर कारिंदे ट्रस्ट आप सभी देशवासियों से अनुरोध करता है की जागरुक बने और हमारे साथ जुड़ कर औरों को भी जागरुक करें।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services