Delhi - NCRGovernment

WPI Inflation September 2023: मुद्रास्फीति में गिरावट, सितंबर में -0.26 प्रतिशत के निचले स्तर पर आई महंगाई दर

WPI inflation सरकार ने सितंबर महीने में थोक महंगाई दर जारी कर दिया है। इस महीने भी महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है।इस बार सितंबर महीने में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा है। वहीं अगस्त में महंगाई दर (-) 0.52 फीसदी था। आइए जानते हैं कि जून के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है?

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा। इस साल अगस्त में यह (-) 0.52 प्रतिशत था। सितंबर में महंगाई दर के नीचले स्तर पर पहुंचने के पीछे की वजह है कि इस महीने रासायनिक और रासायनिक उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर में यह सामान काफी महंगा था।

Related Articles

Back to top button
Event Services