EducationUttar Pradesh

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र०, लखनऊ’ द्वारा रोटरी क्लब के

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र०, लखनऊ’ द्वारा रोटरी क्लब के साथ, मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत संवाद श्रृंखला आयोजितमहिला दिवस के पूर्व गोमती नगर के टी डी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुआ आयोजनलखनऊ 3 मार्च  2021: आज गोमती नगर स्थित टी डी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में, ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र०, लखनऊ’ द्वारा रोटरी क्लब के साथ, मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ‘उद्गार संवाद श्रंखला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र – छात्रों, महिला – पुरुष अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नीति द्विवेदी और डिप्टी एसपी मोनिका यादव ने छात्राओं और उपस्थित जन के साथ संवाद किया और 1090 की कार्यप्रणाली और हेल्प लाइन के द्वारा दी जाने वाली महिला सुरक्षा सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर भारती गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक जागरूकता कार्यक्रम है। 1090 हेल्पलाइन पर अनेक सुविधाओं / सहायता को लेने के लिए महिलाएं कॉल कर के अपनी बात रख सकती हैं चाहे वह शिकायत के रूप में हो या महिला सम्बन्धी किसी अनुचित कार्य की सूचना देनी हो। 1090 की टीम 24 * 7 महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीरा रावत, एडीजी, ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र०, लखनऊ‘ ने कहा,‘‘ सड़क पर चलने वाली हर लड़की को अधिकार है कि उसे पूरा सम्मान मिले। हमें अपनी बच्चियों को स्वयं रक्षा, आत्मसम्मान सिखाना है तो वहीं दूसरों को भी समझाना है कि महिलाओं या लड़कियों का सम्मान कैसे करें। सबसे ज़रूरी है अपने अंदर विचारों को बदलना और दूसरों को समझाना कि सबका मान – सम्मान कैसे किया जाए। इस संवाद द्वारा हम सबका प्रयास है कि हमारी आवाज़ घर-घर तक पहुंचे क्यूंकि बदलाव घर से ही शुरु होता है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण टीवी स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस प्रदर्शन स्किट तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण 1090 के सहयोग का पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता थी। 
इस कार्यक्रम में एसआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी, रोटरी क्लब के  रोटेरियन अध्यक्ष वाई के गोयल गणेश अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, सुभाष विद्यार्थी, शिवबालक प्रसाद निरुपम मुखर्जी अमित वर्मा, शारिक अहमद, प्रवीण मित्तल, संगीता मित्तल, अनुपमा राय, भूमिका कक्कड़, मिथिलेश सिंह,  डॉ आशीष सिंह जी एंग्री इत्यादि सदस्य, विद्यालय के प्रबंधक महादेव प्रसाद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services