Uttar Pradesh

पीलीभीत वासियों को होली की शुभकामना दी- माया देवी

रंगों का त्योहार होली आ गई है। 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को रंगों से खेली जाने वाली होली मनाई जा रही है। होली मिठास, अपनापन, रूठो को मनाने, खुशहाली और जीवन में रंग भरने का त्यौहार है। होली में लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, आस पड़ोसियों और करीबियों से मिलते हैं। इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं और गुजिया खिलाकर मुंह मीठा करते हैं। कहते हैं कि जिन लोगों से आपके गिले शिकवे हैं, उनसे भी होली के दिन गले मिलकर शुभकामनाएं देने से पुराने सारे विवाद खत्म हो जाते हैं और रिश्ते में अपनापन बढ़ता है। ऐसे में होली मिठास, अपनापन, रूठो को मनाने, खुशहाली और जीवन में रंग भरने का त्यौहार है। होली में लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, आस पड़ोसियों और करीबियों से मिलते हैं। इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं और गुजिया खिलाकर मुंह मीठा करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services