Entertainment

आखिर क्यों अवैध संबंध बनाने को तैयार हो जाते हैं कपल्स, सामने आए ये 5 बड़े कारण

कई बार ऐसा हो जाता है कि लोगों को सालों पुराने रिश्ता निभाने के बावजूद अपनी लाइफ में किसी अन्य शख्स की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अच्छे खास रिश्ते में अचानक ऐसा क्या हो जाता है कि लोग अपने पार्टनर को छोड़ किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कारण।

जरूरत-

कई लोगों के पार्टनर उनका मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों का ध्यान ढंग से नहीं रख पाते है। ऐसे में लोग किसी अन्य की तरफ आकर्षित होने लगते है।

अतीत-

कई लोगों की शादी बिना उनकी मर्जी के करवा दी जाती है। ऐसे में महिला या पुरुष अपने पहले प्यार को कभी भूला नहीं पाते और अतीत की तरफ झुकने लगते हैं।

बदला-

कई बार लोग अपने पार्टनर द्वारा मिले अनादर का बदला लेने के लिए भी अफेयर करती हैं।

illegal relation

भावनात्मक अकेलापन-

किसी भी रिश्ते की मजबूती उसके भावनात्मक पहलू पर निर्भर करती है। मतलब रिश्ते में कहीं से भी कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है तो भी अफेयर होना लाजमी है।

शादी से ऊब चुके हो-

अपने पार्टनर की तरफ से प्यार और वक्त की कमी के चलते भी लोग अपने रिश्ते से बोर हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह किसी दूसरा व्यक्ति से अवैध प्रेम संबंध बनते हैं।

यह भी पढ़ें: ओरल सेक्स करने से पहले अपनाएं ये टिप्स, पार्टनर को चरमसुख तक पहुंचने में नहीं लगेगी देर…

यह भी पढ़ें: इस तरह रोजाना पत्नी कमा कर ला रही थी 10 से 20 हजार रुपये, राज खुलने पर पति ने जो किया….

 

 

Related Articles

Back to top button