Government

स्वयं सहायता समूह से पैसा मिलना शुरू हुआ तो 10 परिवार की महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो गया

बरेली: आंवला जन संवाद यात्रा के संयोजक रविन्द्र विक्रम सिंह एडवोकेट ने म्याऊं ब्लॉक के गांव मनसा नगला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की समूह की महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से रोजगार मिल गया घर में छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने महिलाएं सक्षम हो गई मोदी सरकार सराहना की


केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही वर्ष 2014 से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो गयाजन संवाद यात्रा के संयोजक रविंद्र विक्रम सिंह से बात करते हुए स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिला माया देवी बताया ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत से भी अधिक आबादी का प्रमुख आधार खेती करना है खेतों में 5 से 6 महीने काम मिलता है इस कारण से बचे हुए समय में ग्रामीणों को पैसा कमाने के लिए विशेष प्रयत्न करने पड़ते थे काम मिल गया तो ठीक है नहीं मिला तो फिर घर छोड़कर बाहर काम करने जाना पड़ता था अचानक घर में कोई समस्या आ जाए घर का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो महिलाओं को अपने जेवर गिरवी रखने पड़ते थे
स्वयं सहायता समूह से पैसा मिलना शुरू हुआ तो 10 परिवार की महिलाओं को रोजगार मिलना शुरू हो गया बैंक मात्र एक प्रतिशत के ब्याज पर पैसे दे देती घर में जो छोटी-छोटी पैसे की जरूरत होती है वह भी पूरी होने लगी सरकार ने इस योजना को इतना बढ़ावा दिया है लोन की धनराशि हजारों से बढ़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाखों रुपए तक पहुंच गई आज महिलाएं काम करने के साथ-साथ इस योजनाओं की वजह से जागरूक भी हो गई है सिलाई कढ़ाई बुनाई परचुन्नी की दुकान आदि जगह महिलाएं काम कर रही है I
गांव में राशन की लाभार्थी वृंदा देवी पूनम देवी उज्जवला योजना की लाभार्थी सलमा बेगम के शरबती प्रधानमंत्रीआवास की लाभार्थी नन्ही देवी गीता देवी योगी मोदी सरकार की सराहना की महिलाओं ने यह भी कहा रहने के लिए घर खाना बनाने के लिए गैस राशन योजना से जीवन सुधर गया I

Related Articles

Back to top button
Event Services