Life Style

पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े की क्या होती है असली वजह ?

पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगडे की क्या होती है असली वजह...

पति पत्नी में लड़ाई होती ही रहती है। लेकिन क्या आप जानते है कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगडे की असली वजह क्या होती है…

विश्वास न होना : पति पत्नी को अगर एक दूसरे पर विश्वास नहीं हैं तो लड़ाई-झगड़े होना लाजमी है। एक-दूसरे से मिलने पर आपस में बातचीत करने की जगह एक-दूसरे के फोन चेक करना, फेसबुक, कॉल डिटेल्स निकालना, ये सारी चीजें रिलेशनशिप खत्म करने का की तरफ इशारा करती है।

बदलने की चाहत : अगर आप अपने पार्टनर को बदलना चाहते हैं और बार बार रोक टोक कर रहे हैं तो इसका मतलब यहीं हैं कि आपका रिलेशन ज्यादा नहीं चलने वाला। उसकी लाइफस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और यहां तक कि उसके करियर के बारे में आपकी रोक-टोक उससे आप से दूर ले जाएगी।

महत्व न देना: एक दूसरे को समझें। प्यार और उनके काम को महत्व दें। पहले पार्टनर की बात सुनें फिर अपनी सुनाएं। ऐसा करने से आप एक दूसरे को अच्छी तरह से अंडरस्टेड कर पाएंगे।

दोनों तरफ से बराबर कोशिश न होना: दोनों को अपने रिश्ते में प्यार और जिम्मेदारी की जरूरत है। अगर एक ही पार्टनर इसे चलाने की जद्दोजहद कर रहा है, दूसरे पार्टनर की तरफ से कोई कोशिश नजर नहीं आ रही तो समझदारी से काम लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: अगर हुई है नई शादी, तो भूल से भी ना करें ये काम, वरना पड़ सकता है पछताना..

यह भी पढ़ें: मां ने बच्चे के कमरे में लगाया कैमरा, कैद हुई खौफनाक तस्वीरें

Related Articles

Back to top button
Event Services