जानलेवा हो सकता है पार्टनर को ‘लव बाइट’ देना, जानें चौंकाने वाली वजह…
जानलेवा हो सकता है पार्टनर को 'लव बाइट' देना, जानें चौंकाने वाली वजह...
प्यार करने वाले लव बाइट का मतलब जरूर जानते होंगें। लव बाइट्स एक तरह का निशान होता है जो तब उभरता है जब ज्यादा जोर से शरीर के किसी अंग पर किस या बाइट किया जाए।
पार्टनर के साथ इंटिमेट होते समय लव बाइट देना आम बात है। कई लोग इंटिमेट होते हुए लव बाइट्स देते हैं। लव बाइट को हिक्की भी कहते हैं।
लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो पार्टनर को लव बाइट देना कई बार परेशानी का सबब भी बन सकती है।
सेक्स इंज्युरी-
कई डॉक्टर्स लव बाइट्स को ‘सेक्स इंज्युरी’ के तौर पर देखते हैं। जिन लोगों में आयरन की कमी होती है, उनके लिए लव बाइट एक प्लेजर से ज्यादा नुकसानदायक साबित होती है।
इसके दाग जल्दी खत्म भी नहीं होते और इनसे छुटकारा पाना भी मुश्किल है। अगर ज्यादा दर्द हो तो बर्फ लगाने से राहत मिलती है।
सदमा-
साल 2011 में न्यूजीलैंड में लव बाइट की वजह से लकवाग्रस्त हो गई थी। गौरतलब है कि पार्टनर ने उनकी गर्दन पर दबाव के साथ दांत काट लिया था।
उनका ब्लड क्लॉट हो गया और उन्हें सदमा लग गया। महिला का बायां हाथ लकवाग्रस्त हो गया।
हरपीस वायरस
अगर आपके पार्टनर को हरपीस की बीमारी है तो संभव है कि उनकी लव बाइट से आपको भी इंफेक्शन लग जाए।
इस केस में आपको स्किन के डॉक्टर से अपनी जांच जरूर करा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: छोटे भाई को दिखाकर बड़े से करवाई शादी, फिर सास ने बनाया सभी बेटों से संबंध बनाने का दबाव…
यह भी पढ़ें: साधु बना ‘रॉकस्टार’ : गिटार की धुन पर किया जबरदस्त डांस, देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601