भारत की एयर स्ट्राइक पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने मनाया जश्न, मोदी सरकार को बताया निर्णायक

लखनऊ, बुधवार: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जश्न मनाया। परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
श्री राय ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की सरहद में घुसकर आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया है।” उन्होंने इसे हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब बताया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” और “प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए। श्री राय ने इस मौके पर कहा, “मोदी जी का छप्पन इंच का सीना ही है जिसने यह एतिहासिक ऑपरेशन संभव बनाया। आतंकियों ने चुनौती दी थी, अब उन्हें जवाब मिल गया है।”
संगठन के सदस्यों ने ‘धर्म पूछ कर गोली मारी अब भारी कीमत चुकाओगे’, ‘भारत की आत्मा पर हमला किया अब मिट्टी में मिल जाओगे’, और ‘जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं’ जैसे नारों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाबी गुप्ता, हिमांशु धवल, राजीव राय, विक्की अग्रवाल, ओम शंकर गुप्ता, गणेश मिश्रा, उमेश ठाकुर, रचना गौतम, आलोक कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार और सुबोध कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601