GovernmentUttar Pradesh

निवेश का पसंदीदा गंतव्य बन कर उभरा है उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए आकर्षक और अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अब गोरखपुर पूर्वांचल के एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। आज यहा का युवा अपने घर और क्षेत्र में नौकरी पा रहा है। इसके पीछे प्रदेश का सुरक्षित वातावरण, बेहतर कनेक्टिविटी और व्यापार-अनुकूल नीतियों है जिसके कारण निवेशक तेजी से पूर्वी उत्तर प्रदेश, खासकर गीडा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीडा के सक्रिय और उद्योग-अनुकूल दृष्टिकोण ने इसे क्षेत्र में औद्योगिक विकास में सबसे आगे रखा है।
भव्य और विविधतापूर्ण समारोह में मुख्यमंत्री ने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा। गीडा स्थित नाइलिट कैम्पस से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को कुल 300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव का प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। समारोह के दौरान सीएम ने गीडा में आयोजित दो दिवसीय ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक एक ट्रिलियन डॉलर योगदान देने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए विकास, रोजगार और निवेश भी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि यूपी में उद्योग अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक ही सीमित नहीं रह गए। हर जिले में उद्योग लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि झांसी-बुंदेलखंड में सरकार नोएडा की तर्ज पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बना रही है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। सीएम योगी ने इस अवसर पर एसएलएमजी ब्रेवरेज, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, गैलेंट समूह, वरुण ब्रेवरेज, केयान डिस्टलरी, ज्ञान डेयरी, तत्वा प्लास्टिक आदि की सराहना की और कहा कि आज हम उद्योगो को बिना सिफारिश के इंसेंटिव दे रहे है। गीडा के इस आयोजन में एसएलएमजी बेवरेजेज, एपीएल अपोलो, गैलेंट इस्पात और वरुण बेवरेजेज जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया।उपस्थित प्रमुख उद्योगपतियों में एसएलएमजी बेवरेजेज के राकेश लधानी आदि शामिल थे।

गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकासरूपी परिवर्तन का साक्षी बना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत सात सालों से प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं है। गीडा निवेशकों के पसंदीदा स्थानों में शामिल हो चुका है। समारोह में मंडलायुक्त एवं गीडा बोर्ड के अध्यक्ष अनिल ढींगरा और गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक के साथ माननीय विधायक प्रदीप शुक्ल, फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, आयुक्त उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन आदि समेत बड़ी संख्या में उद्यमी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

सीएम के हाथों निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं के एकीकरण से उद्यमियों को और सहूलियत मिलेगी। सीएम योगी ने उद्यमियों की सुविधा के लिए ‘गीडा सेवा’ पोर्टल का शुभारंभ किया था। अब निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं को एकीकृत कर दिया गया है।

गीडा की तरफ से स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया। पहले दिन इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। गीडा में लगे ट्रेड शो में करीब डेढ़ सौ स्टालों पर यूपी की औद्योगिक प्रगति झलक रही थी। 50 स्टाल ओडीओपी उत्पादों के थे तथा इन्वेस्ट यूपी और यूपी पुलिस की डायल-112 सेवा के स्टाल भी थे । इन पहलों से गीडा की एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रतिष्ठा को और बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button