उत्तर प्रदेश: BJP सरकार पर अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- फोन टैप करा रही सरकार
लखनऊ. मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका फोन टैप कर सरकार जासूसी करा रही है. यह लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है. मेरा फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है. सरकार मामले की जांच कराए. इस तरह की निगरानी लोकतंत्र के लिए खतरा है. कर रहे थे
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 2024 के चुनाव में होने वाली हार को लेकर घबरा गई है, इसलिए विपक्ष के नेताओं को ईडी का नोटिस भेजा जा रहा है.
वहीं, आजम खां के जौहर ट्रस्ट की जमीन को कैबिनेट के फैसले से वापस लिए जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है. इसी तरह के निर्णय आगे आने वाली सरकार भी लेगी. उन्होंने कहा यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर स्कूल कॉलेज और अस्पतालों के लिए मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601