आकर्षन और उपयोगिता से परिपूर्ण फर्नीचर और लाईफस्टाइल प्रदर्शनी 2019
लखनऊ मे हर साल की तरह इस साल भी लगी Furniture Lifestyle Decor Expo। इन्दिरा गान्धी प्रतिष्ठान में लगी यह अध्भुत प्रदर्शनी में शामिल हुए कई जाने माने नाम व कुछ नये लोगों ने भी स्टाल लगा के अपने व्यापार आगे बढ़ाए।
तीन साल से लगातार लग रही इस प्रदर्शनी मे लोगों ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया। दीपावली के आगमन से पूर्व लगी इस एक्सपौ में लोगो को कई प्रकार के उपयोगी नये फर्नीचर अथवा फैशन की खूबसूरत कलाकृतियाँ देखने की मिली।
फर्नीचर, डेकोरेशन, कपड़े, ज़ेवर से लेके जूते, ऐक्सेसरीज़ एवं कंज़्यूमर गुड्स के स्टाल भी लगे थे।
इसमे भाग लेने वले व्यापारी लखनऊ, मुंबई, कोलकाता व दूर दूर से अपने अनुभव, मेहनत से बने कई प्रोडक्ट्स लेके शामिल हुए।
यह प्रदर्शनी चार दिन लगी थी।
आकर्षण और उपयोगिता से परिपूर्ण इस एक्सपौ में लोगों ने आकर्षक समान के साथ साथ लजीज़ ज़्यके का भी लुफ्त उठाया। एड इवेंट मीडिया के द्वारा देखें फैशन और सजावट की कुछ झलकियां नीचे वीडियो में –
https://youtu.be/gQKc67umBvU
Reporter – Isha Rastogi
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601