हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1 तिहाई विधायकों के टिकट काट सकती है भाजपा,
BJP may cut tickets of 1/3rd MLAs in Haryana assembly elections
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Haryana BJP) की तरफ से टिकट आवंटन को लेकर मंथन लगातार चल रहा है. तीन दिन से नई दिल्ली में मीटिंग्स का दौर जारी है. सीएम नायब सिंह, सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भाजपा हाईकमान से मुलाकात कर रहे हैं. भाजपा ने 90 सीटों पर चर्चा की है और कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर दिए हैं, जबकि कुछ पर दोबारा चर्चा की जाएगी.
अंग्रेजी समाचार पत्र ‘दि ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, हरियाणा में भाजपा अपने एक तिहाई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. इनमें कई मंत्री भी शामिल है. ‘ट्रिब्यून’ ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश के नेताओं के बीच लगातार दूसरे दिन मीटिंग हुई है और बताया कि 65 सीटों पर करीब करीब नाम तय हो गए हैं.इससे पहले, गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 नामों पर चर्चा की थी.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601