उर्फी जावेद अब से नहीं पहनेंगी अतरंगी कपड़े? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई, बोलीं- ‘यह मेरी बचकानी हरकत’
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा की अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इसी ड्रेसिंग सेंस के कारण लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया और आलम यह है कि उन्हें बड़े फैशन डिजाइनर्स भी अब अप्रोच करने लगे हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट काफी अलग है, और इसी कारण उन्हें कई बार बुरी तरह ट्रोल किया गया है।
एक्ट्रेस ने बताई ट्वीट की सच्चाई
कुछ यूजर्स को लगा कि रमजान के महीने में उर्फी जावेद का ऐसा करना ठीक रहेगा। हालांकि, एक अप्रैल को इस ट्वीट की सच्चाई बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था। उर्फी ने ट्वीट किया, ‘अप्रैल फूल, मैं जानती हूं कि यह मेरी बचकानी हरकत है।’
सीरियल और रियलिटी शो में आ चुकी हैं नजर
उर्फी जावेद ‘बेपनाह’, ‘कसौटी जिंदगी की’ समेत कई शो में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ‘स्प्लिस्टविला 14’ और ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601