UP Board Exam 2023: देवरिया में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, दर्ज हुआ मुकदमा, जानें- क्या है पूरा मामला
देवरिया, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा भले ही सूचितापूर्ण कराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, प्रशासन की व्यवस्था में मुन्ना भाई सेंधमारी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जिले के भटनी विकास खंड के भरहेचौरा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे युवक को परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक अभय कुमार पटेल ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि 24 घंटे तक न तो केंद्र व्यवस्थापक ने न डीआइओएस को जानकारी दी और न ही कंट्रोल रूम को।
ये है पूरा मामला
एसडीएम को जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में आरोपित छात्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई। पुलिस ने आरोपित फर्जी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया है। भरहेचौरा में सिद्ध नाथ इंटर कालेज का परीक्षा केंद्र सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज है। कुरमौटा का रहने वाला दुर्गेश प्रसाद भी हाईस्कूल का छात्र है। सुबह हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा थी। दुर्गेश प्रसाद की जगह खुखुंदू क्षेत्र के ग्राम सठियांव का रहने वाला उसका रिश्तेदार सतीश कुमार परीक्षा देने के लिए पहुंचा। कक्ष में जांच के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद उसे भटनी पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने न तो भटनी थाने को तहरीर दी और न ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
बुधवार की दोपहर सलेमपुर एसडीएम अरुण कुमार को किसी माध्यम से जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने डीआइओएस से जानकारी मांगी। लेकिन उनको भी जानकारी नहीं थी। उसके बाद डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया। 24 घंटे तक लीपापोती करने का प्रयास: 24 घंटे तक प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास किया गया। केंद्र व्यवस्थापक मुकदमा दर्ज कराने से परहेज करते रहे। डीआइओएस के सख्त होने के बाद कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई। संबंधित विद्यालय से फोटो किया गया था प्रमाणित: प्रवेश पत्र पर दूसरे आरोपित का फोटो लगाकर संबंधित विद्यालय की तरफ से प्रमाणित किया गया था। फोटो की जांच के दौरान मामला पकड़ा गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले की 24 घंटे विलंब से सूचना मिली है। केंद्र व्यवस्थापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. विनोद कुमार राय, डीआइओएस
दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी सतीश कुमार को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, भटनी
1811 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटर की चल रही बोर्ड परीक्षा में अब सख्ती और बढ़ती जा रही है। बुधवार को 1811 परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। डीआइओएस समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। हाईस्कूल प्रथम पाली में संस्कृत विषय में 3451 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 3013 ने हिस्सा लिया, जबकि इंटर चित्रकला में 8184 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि 6846 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इसी तरह द्वितीय पाली में हाईस्कूल संगीत वादन में एक परीक्षार्थी पंजीकृत था, लेकिन उसने हिस्सा नहीं लिया। इसी तरह इंटर में उर्दू विषय की परीक्षा के लिए 366 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और 332 ने हिस्सा लिया। 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि 12 केंद्रों का मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है, कहीं से भी कोई सूचना नहीं है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601