EducationUttar Pradesh

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन शुरू, 31 मई तक भरें फॉर्म

लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी और पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून से 25 जून 2023 तक करेगा। वहीं परीक्षा के लिए परिणाम 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सत्र 2023-24 के लिए यूजी और यूजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। इस दौरान, जिन छात्र-छात्राओं को इन कोर्सेज के लिए अप्लाई करना है तो वे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जून में होगी प्रवेश परीक्षा

लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून से 25 जून, 2023 तक करेगा। वहीं परीक्षा के लिए परिणाम 7 जुलाई, 2023 को घोषित किया जाएगा। वहीं, काउंसलिंग का पहला चरण 10 जुलाई से 14 जुलाई, 2023 तक चलेगा। वहीं दूसरा चरण की पंजीकरण प्रक्रिया 16 जुलाई से 21 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी। इसके अलावा, तीसरे चरण पंजीकरण प्रक्रिया 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले स्टूडेंट्स लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- lkouniv.ac.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध एडमिशन टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद यूजी प्रोग्राम्स पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन लिंक देखें। इसके बाद आवश्यक विवरण भरकर लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या जेनरेट करें। अब प्रवेश पेज पर एलयू पंजीकरण संख्या दर्ज करें। अब, विवरण यानी शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करके एलयू यूजी आवेदन पत्र 2023 भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज यानी फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें। अब एलयू आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फिर अंतिम सबमिशन के लिए जाएं। अब एलयू यूजी पंजीकरण फॉर्म 2023 डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका कुछ प्रिंटआउट लें।

Related Articles

Back to top button