EducationSportsUttar Pradesh

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इण्टर  कालेज में 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय भव्य आयोजन 

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इण्टर  कालेज में 64वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दो दिवसीय भव्य आयोजन  मुख्य अतिथि, निदेशक हेल्थ सिटी विस्तार के डाॅ0 संदीप कपूर  जी के गुब्बारे उड़ाकर किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभ आशीर्वाद देकर उनका     उत्साहवर्धन किया। बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष श्री टी0एन0 मिश्र जी ने छात्रों को सफलता के टिप्स देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए  शुभकामनायें दी। सहायक मंत्री/प्रबंधक डाॅ मौलेन्दु मिश्र एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।

           वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम  की शुरूवात सरस्वती वन्दना , फुटबॉल ड्रिल डांस , अन्य प्रोग्राम के बाद छात्रों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति छात्रों में काफी उत्साह दिखाई दिया। पहले दिन 800 मीटर, 400 मीटर ,200 मीटर , 100 मीटर दौड़ की हिट्स कराई गई।सभी के  फाइनल परिणाम दूसरे दिन आयेंगे।

 प्रधानाचार्य श्री अनुराग दीक्षित ने अतिथियों को बुकें व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी को धन्यवाद दिया।   सफल आयोजन के लिए खेल शिक्षक श्री धर्मेंद्र व आलोक जी की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button