फ्यूचर विश्वविद्यालय में नर्सिंग चैम्प्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्लीनिकल वर्कशाप
बरेली : फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस और नर्सिंग चैम्प्स ने दो दिवसीय क्लीनिकल वर्कशाप एवं हेन्डस उन ट्रेनिग का 18-19 नबम्बर, 2024 को आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि श्री मुकेश कुमार गुप्ता, कुलाधिपति, फ्यूचर विश्वविद्यालय एवं प्रतिकुलपति प्रो० डॉ० पंकज कुमार मिश्रा के दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। आईसीयू में क्लीनिकल तकनीकी कौशल एवं सीपीआर के महत्व पर प्रतिकुलपति ने प्रकाश डाला।
डॉ० अशोक शर्मा, फाउन्डर एण्ड सीओ नर्सिग चैमस एक्सपर्ट, को 1500 से अधिक वर्कशाप एवं ट्रेनिंग आयोजनों का अनुभव है, जिन्होने फ्यूचर विश्वविद्यालय में विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त रंजीत मीना, देवेश मकवाना, ट्रेनिंग एक्सपर्ट रहे। इस ट्रेनिंग के अन्तर्गत सेन्ट्रल लाइन इनसरसन, क्रीमोथेरैपी, इनयूबेशन तकनीक, सीपीआर इत्यादि का प्रशिक्षण छात्र छात्राओ का दिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601