State NewsUttar Pradesh

टीवी/प्रिंट न्यूज फॉर्मेट — लखनऊ के Hazratganj में हाई-अलर्ट सुरक्षा अभियान

लखनऊ, मंगलवार। राजधानी लखनऊ के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र हज़रतगंज में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत सख्त कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली के पास हाल ही में हुए धमाके के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया है।

  • पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तथा वरिष्ठ अधिकारीयों की निगरानी में हज़रतगंज एवं आस-पास के इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
  • चार-पहिया वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है — विशेष रूप से उन वाहनों की जो बाजार के समीप, मुख्य चौराहों या पार्किंग क्षेत्रों में खड़ी हों।
  • डॉग स्क्वाड (कुत्तों की खोज-दल) और बम निष्क्रियकरण दस्तों (Bomb Disposal Squad) को प्रमुख चेक-पोइंट्स पर तैनात किया गया है।
  • भीड़भाड़ वाले बाजारों, मुख्य मार्केट चौराहों, पार्किंग जिलों तथा वाहन प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बैरियर और तलाशी वैन लगाई गई हैं।
  • आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे किसी भी संदिग्ध वाहन, बैग या व्यक्ति को प्राथमिकता से सूचित करें और अफवाहों पर भरोसा न करें।
  • स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को सूचित किया गया है कि वे अपनी दुकान-पार्किंग व्यवस्था को नियंत्रित रखें एवं पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

हज़रतगंज सहित लखनऊ में सुरक्षा-पंचरबंद का यह कदम समय से लिया गया माना जा रहा है। अभी कोई विशेष धमाका या घटना रिपोर्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन चाह रहे हैं कि जोखिम को न्यूनतम किया जाए और जनता को सुरक्षित वातावरण मिले।

Related Articles

Back to top button