Politics

विक्रम पाण्डेय की अध्यक्षता में यूपी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

Today, an important meeting of the Uttar Pradesh Congress Social Outreach Department was held at the State Congress Headquarters under the chairmanship of the department's coordinator Vikram Pandey.

बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

       प्रदेश की जनता समस्याओं से पीड़ित है, जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है वह त्राहि त्राहि कर रही है। शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण पात्र व्यक्ति को उसका हक नही मिल पा रहा है। उक्त सभी जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ‘‘सोशल आउटरीच कांग्रेस’’ की बैठक में विचार विमर्श कर इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है।

 बैठक के दौरान प्रदेश की पीड़ित जनता की समस्याओं के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जैसे प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यालयों के बाहर जैसे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रोडवेज अधिकारी कार्यालयों के बाहर ‘‘सोशल आउटरीच कांग्रेस’’ द्वारा एक न्याय पेटिका लगाई जायेगी जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र डाल सकता है उक्त पेटिका पर हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्स एप नंबर तथा ईमेल आईडी भी लिखी होगी जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लिख के भेज सकता है उस पेटिका के सुचारू संचालन व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी ‘‘सोशल आउटरीच कांग्रेस’’ के जिला अध्यक्ष व जिला न्याय समिति की होगी।

बैठक में उपस्थित सोशल आउटरीच विभाग के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणामों से यह बात सिद्ध हो चुकी है कि अब देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। ऐसे में हमें एक साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस पुनीत कार्य मेें जहां भी आपको मेरी आवश्यकता होगी वहां आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके संघर्ष में साथ रहूंगा।

अपने सम्बोधन में सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश संयोजक विक्रम पाण्डेय जी  ने कहा कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी मजबूती के साथ लोगों की आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगे तथा इस संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कांग्रेस संगठन को गतिशील बनाने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करेंगे।

बैठक में सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद बंसल, कुलदीप अत्रेय, आफताब हैदर, दीप्ति सिंह, नमिता नमन, सरिता चौधरी, सरफराज, आजेन्द्र पाण्डेय, इंतजार नकवी, इमरान नकवी, सुधीर दुबे, गुरमीत सिंह सहित भारी संख्या में विभाग के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button