Politics

विपक्षी एकता को एकजुट करने की मुहिम के लिए अखिलेश ने फिर लगाई आवाज, कहा- दलगत राजनीति से उठकर जुड़ें

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का दांव खेला है। वह पीडीए के जरिए केंद्र में शासित भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं।

सपा अध्यक्ष ने बताया PDA का अर्थ

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट के जरिए PDA का अर्थ लोगों को बताया। सपा अध्यक्ष ने कहा- पीडीए मूल रूप से पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं।

अखिलेश ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए सभी पार्टियों को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा- दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब पीडीए से जुड़ें।

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि भाजपा 2014 में जैसे सत्ता में आई थी, 2024 में उसकी वैसे ही यूपी से विदाई होगी। पीडीए यानि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकता भाजपा गठबंधन पर भारी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services