Politics

राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता: बिप्लब कुमार देब

राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता: बिप्लब कुमार देब

गांव चमारिया नसीरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बोले बिप्लब देब: सरकार ने गरीब, पिछड़े व कमजोर को दिए उनके अधिकार

चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रोहतक में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस व उसके सहयोगियों को देश की जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने समाज के गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। मौजूदा सरकार पूर्ण रूप से गरीबों को समर्पित सरकार है।
बिप्लब कुमार देब गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रोहतक के गांव चमारिया में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को गांव व वार्ड स्तर पर पात्र लोगों के घर द्वार तक पहुंचा दिया है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति व परिवार सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही जात-पात से ऊपर उठकर महिला सशक्तिकरण, किसान उत्थान, नौजवानों को रोजगार व गरीबों को सबल बनाने की राजनीति की है। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सदैव हुई जात-पात के आधार पर समाज को बांटने व परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है।
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल विकास की राजनीति करते हैं और यही कारण है कि मोदी आज सबके दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वर्षों से चली आ रही कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान किया है और आम आदमी के जीवन को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के चलते ही ब्रिटिश काल के नियमों व कानून को मौजूदा सरकार ने समाप्त किया है। पहले विद्यार्थियों को अपनी स्वयं की शैक्षिक डिग्रियों को श्रेणी 2 के अधिकारियों से सत्यापित करवाना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस व्यवस्था को समाप्त किया और विद्यार्थी अपनी शैक्षिक डिग्रियों को अब स्वयं सत्यापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था का डिजिटाइजेशन किया है, जिस व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता आई है।
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राजनीति में हिस्सा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। केंद्र सरकार की योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देकर ड्रोन दीदी बनाया जा रहा है। बिप्लब कुमार देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश की जनता का सैकड़ों वर्ष पूर्व राम मंदिर बनने का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने राम मंदिर कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराकर देश के सामने अपनी विचारधारा को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की प्रशंसा करते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मनीष कुमार ग्रोवर के प्रयासों से ही रोहतक में एलिवेटेड रोड व एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण हुआ है और यही वजह है कि वह रोहतक से गांव चमारिया चंद मिनट में पहुंच गए। बिप्लब कुमार देब ने अन्य नेताओं के साथ जनता के बीच बैठकर देश व प्रदेश की प्रगति को दर्शाती हुई फिल्म को भी देखा।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक अब सीधा रेलवे लाइन के माध्यम से अयोध्या से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। रोहतक के लोग ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर के रूप में देश की जनता का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक उस कार्य को संभव करके दिखाया है, जिसे कांग्रेस सत्ता में रहते हुए असंभव बताकर देश की जनता को गुमराह करने का काम करती थी। उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35ए को समाप्त करने में गांव चमारिया की भी भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर गांव चमारिया के मतदाता उन्हें सांसद नहीं बनाते तो वे धारा 370 व 35ए को समाप्त करने के पक्ष में वोट नहीं डाल पाते।
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, डॉ दिनेश घिलौड़ ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता संचित नांदल, यात्रा के संयोजक पार्षद सुरेश किराड़, चेयरमैन बलवान, ज्योत्सना रोहिल्ला, सरपंच सुमन, सरपंच प्रतिनिधि स्वराज हुड्डा, नरेंद्र खट्टर, नरेंद्र वत्स, चेयरमैन सुनील उर्फ भोलू, शमशेर कलिंगा, सतीश ठेकेदार, राजकुमार सुनारिया, सतीश मलिक, धर्मपाल उर्फ काला चेयरमैन, जय भगवान, वजीर खोखर, राजीव भांकर, सोनू दलाल, प्रशांत रांगी, राजाराम सरपंच व प्रेम हुड्डा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services