Sports

एशिया कप और वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जरूर इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जगह, पूर्व चयनकर्ता की मांग

भारतीय टीम के पूर्व प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्‍ड कप में एक खिलाड़ी को शामिल करने पर जोर दिया है। प्रसाद का मानना है कि भारतीय टीम को इस खिलाड़ी को शामिल करने से जरूर दोनों टूर्नामेंट्स में फायदा मिलेगा। पूर्व चयनकर्ता का मानना है कि यह गेंदबाज विरोधी टीम के बल्‍लेबाजों पर हावी होकर खेल सकता है जिससे भारतीय टीम को फायदा मिलेगा।

भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि एशिया कप और वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए राष्‍ट्रीय टीम को रविचंद्रन अश्विन के रहने से फायदा मिल सकता है।

प्रसाद का मानना है कि अश्विन जैसा गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसमें कई बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मौजूद हैं। प्रसाद का मानना है कि अश्विन इस समय विश्‍वास से भरे हुए हैं और एशियाई परिस्थितियों में वो विरोधी बल्‍लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

एमएसके प्रसाद ने क्‍या कहा

एमएसके प्रसाद ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ”मैं अब भी रविचंद्रन अश्विन के पक्ष में हूं। आप एशियाई परिस्थितियों में खेलेंगे और मेरे ख्‍याल से वो विरोधी टीम के बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। अश्विन काफी उपयोगी साबित होंगे क्‍योंकि वो अभी अच्‍छी स्थिति में हैं। अगर आप श्रीलंका और भारत में खेल रहे हैं तो वो काफी लाभदायी साबित हो सकते हैं।”

याद दिला दें कि अश्विन को T-20 वर्ल्ड कपमें सीमित ओवर टीम में मौका मिला था। ऑफ स्पिनर ने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब देखना होगा कि एमएसके प्रसाद के विचार पर मौजूदा चयन समिति गौर करेगी या नहीं।

बुमराह को साबित करनी होगी अपनी फिटनेस

इसी बातचीत के दौरान भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने कहा कि स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। शास्‍त्री ने कहा कि बुमराह की फिटनेस इससे साबित नहीं होगी कि वो नेट्स में किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं।

रवि शास्त्री ने कहा, ''आप तभी जान पाएंगे कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं कि नहीं, वो है उन्‍हें मैच खेलते देखना। तब आपको सही बात पता चलेगी। नेट्स पर कितनी भी गेंदबाजी कर लो, आप नहीं समझ सकते कि खिलाड़ी कितना फिट है। यहां एक चीज नेट फिटनेस कहलाती है और एक चीज मैच फिटनेस। तो यह तीन मैच बुमराह के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। वो टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। वो जानते हैं अपना उपयोग किस तरह करना है। क्रिकेट फैंस की नजरें बुमराह की फिटनेस पर टिकी हैं।''

Related Articles

Back to top button