Religious

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा से जुड़े ये उपाय दूर करेंगे राहु-केतु के दोष

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि की अवधि देवी दुर्गा की पूजा के साथ-साथ सभी 9 ग्रहों के अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए भी सर्वश्रेष्‍ठ मानी जाती है। कुंडली में राहु-केतु के दोष के कारण आपको जीवन में बहुत ही समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा कमजोर में रहती है, करियर में बार-बार असफलता मिलती है। लव लाइफ में भी प्‍यार की कमी रहती है। नवरात्र में ग्रह शांति के कुछ आसान से उपायों को करने से आपको इन समस्‍याओं से निजात मिल सकती है। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये उपाय।

मां ब्रह्मचारिणी और चंद्रघंटा की पूजा

अगर आपकी कुंडली में राहु का दोष है तो इसे दूर करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा करें। यदि आपकी कुंडली में केतु से संबंधित परेशानियां चल रही हैं तो नवरात्र में मां चंद्रघंटा की पूजा करने आपकी समस्‍याएं दूर हो सकती हैं। इन दोनों देवी की पूजा नवरात्रि में करने से आपको राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से काफी छुटकारा मिल सकता है।

चंदन का उपाय

नवरात्रि में रोजाना नहाने के पानी में चंदन का पाउडर मिलाकर स्‍नान करें। इस उपाय से आपकी कुंडली से राहु के दोष दूर होते हैं। इस उपाय को नवरात्रि से आरंभ करके अगले 3 महीने तक करने पर विशेष लाभ मिलता है और आपके कष्‍ट दूर होते हैं।

नवरात्रि में शिवजी और हनुमानजी की पूजा

नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ ही भगवान शिव और हनुमानजी की पूजा करने से आप पर से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं। नवरात्र के दिनों में शिव सहस्‍त्रनाम और हनुमान सहस्‍त्रनाम का रोजाना पाठ करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं और आपके अच्‍छे दिन शुरू होने लगते हैं।

नवरात्र में यह वस्‍तु लाएं घर

नवरात्रि में राहु दोष के उपाय करना बहुत ही कारगर माना जाता हे। राहु दोष को दूर करने के लिए नवरात्रि में चांदी का ठोस हाथी घर लाएं। आप चाहें तो इसे पूजा स्‍थल में रख सकते हैं या फिर अपनी तिजोरी में रख सकते हैं। घर में चांदी का ठोस हाथी रखने और रोजाना उसके दर्शन करने से आपकी कुंडली से राहु के अशुभ प्रभाव का असर कम होता है और आपको करियर में धीरे-धीरे लाभ होने लगता है।

दुर्गा सप्‍तशती का पाठ

नवरात्र के नौ दिनों तक रोजाना दुर्गा सप्‍तशती का पाठ करना से राहु और केतु के दोष में काफी प्रभावी माना जाता है। इस उपाय को करने से मां दुर्गा आपसे प्रसन्‍न होकर आपको राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचाती हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services