PoliticsUttar Pradesh
दा टास्क स्टडी एब्रॉड का उदघाटन माननीय महापौर उमेश गौतम द्वारा किया गया

बरेली : शहर के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना अब आसान होगा, बीसलपुर रोड स्थित, डी एस प्लाजा में दा टास्क स्टडी एब्रॉड का उदघाटन माननीय महापौर उमेश गौतम द्वारा किया गया जहां बच्चो को विदेश जाने के लिए आईलेट्स जैसे एग्जाम जो विदेश जाने के लिए जरूरी होते है को कैसे क्वालीफाई करना है से लेकर यूनिवर्सिटी का चयन तथा वीजा फाइलिंग जैसी सारी सुविधा मुहिया कराई जाएगी | महापौर ने बताया कि जब बच्चे विदेश पढ़ने जाते है तो उनके व्यक्तिगत विकास के साथ साथ बच्चे नई संस्कृतियों के सम्पर्क में आते है I




