Education
काउन्सिलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध
निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ० महेन्द्र देव ने बताया कि विज्ञापन संख्या-01/2016 ( प्रशिक्षित स्नातक) एवं 02/2016 (प्रवक्ता) के अन्तर्गत मूल चयनित अभ्यर्थियों के आवंटित संस्था में कार्यभार ग्रहण न करने से फलित रिक्त पदों पर 25 प्रतिशत से अनधिक के अभ्यर्थियों (अवशेष पैनल) के संस्था आवंटन हेतु 10 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 एवं 02 अगस्त 2023 को कराई गयी काउन्सिलिंग के आधार पर सम्बन्धित अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्उंकीलंउपोीपोींण्नचेकबण्हवअण्पद पर प्रदर्शित (न्चसवंक) की जा चुकी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601