Uttar Pradesh

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 नवंबर को लखनऊ में होगी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक 10 नवंबर दिन रविवार को संयुक्त परिषद के कार्यालय 504, शालिग्राम अपार्टमेंट में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न होगी। यह जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि बैठक अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस बैठक में कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम मानदेय का निर्धारण, संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा, पूर्व में मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में हुई वार्ताओं की प्रगति की समीक्षा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी । बैठक की सूचना सभी सबंधित को पहले ही दी जा चुकी है। इस बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष ,महामंत्रियों, जनपद शाखाओं के पदाधिकारियों एवं संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।बैठक मे उपस्थित न होने वाले पदाधिकारियों को पूर्व से ही उचित कारण सहित अनुमति लेनी होगी।

Related Articles

Back to top button