Uttar Pradesh

रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विद्युत संघ के सभी सदस्यों का आभार

बरेली : बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन को 50 वर्ष होने जा रहे हैं संगठन इसको स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप रूप में मना रहा है इसके निमित्त प्रत्येक माह सामाजिक कार्य करती है इसी के अंतर्गत आज 3 मार्च को रक्तदान कैंप का कार्यक्रम लाइंस विद्या मंदिर सिकलापुर मे किया गया जिसका उद्घाटन संगठन के वरिष्ठ सदस्य अजय भशीन एवं अनिल अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया है अपने संबोधन में विद्युत संघ के प्रदेश महामंत्री संजीव चांदना ने कहा की किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी भी व्यक्ति की संकट के समय जान बचा सकता है और रक्त देने का कोई साइड इफेक्ट नहीं है बल्कि रक्तदान से शरीर ठीक रहता है और रक्त का प्रवाह शरीर में सही बना रहता है अध्यक्ष कुलभूषण बग्गा ने कहा की जो भी सदस्य आज रक्तदान कर रहे हैं यह एक बहुत बड़ा समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं क्योंकि हमारी संस्था का नाम ही इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्टर मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन है I इसीलिए संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है आज के रक्तदान शिविर में 50 सदस्यों ने रक्तदान किया संघ के महामंत्री राजन सक्सेना ने सभी सभी सदस्यों का जिन्होंने आज रक्तदान दिया है उनको धन्यवाद दिया एवं रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक श्री पवन आनंद एवं लव बग्गा ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विद्युत संघ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया विनय गर्ग, सत्येंद्र सिंह, संजीव चांदना, लव बग्गा, रविंद्र यादव, राजन गुप्ता,अनुज सक्सेना, सुमित साहनी ,सजल मिश्रा ,पुलकित अग्रवाल, हर्षित बत्रा ,रजनीश चांदना, प्रवीण जायसवाल प्रवेश आलम,शिवम, रतन,रक्तदान आदि ने किया ।

Related Articles

Back to top button