Education

TGT सोशल साइंस और मैथ्स विषयों के पदों पर करें आवेदन,CTET क्वालिफाइड के लिए निकली वैकेंसी

सैनिक स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़, राजस्थान टीजीटी, जनरल कर्मचारी, पीईएस या पीटीआई कम मैट्रॉन के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 03 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीजीटी सोशल साइंस- 01, टीजीटी मैथ्स-01 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, सामान्य कर्मचारी रेग्यूलर-03, PEM/ PTI-Cum-Matron के 1 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर @sschittorgarh.com जाना होगा। वेब पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें। 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 16 नवंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 3 दिसंबर, 2021

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

टीजीटी सोशल साइंस के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ज्योग्राफी में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा, किसी एक विषय के साथ स्नातक और किसी एक विषय में राजनीति विज्ञान / अर्थशास्त्र / समाजशास्त्र / इतिहास में कम से कम 50% अंकों के साथ और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, सीटीईटी में उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए।

टीजीटी (मैथ्स) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ गणित के साथ स्नातक होना चाहिए। इसके अलाव, गणित के साथ बी.एड

सीटीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट @sschittorgarh.com पर जाकर विजिट करना होगा। 

Related Articles

Back to top button
Event Services